Ranchi : जेल में बंद IAS अधिकारी विनय चौबे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को उन्हें हजारीबाग जमीन घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, ACB ने सोमवार को कांड संख्या 11/2025 में विनय चौबे की गिरफ्तारी के लिए अदालत में आवेदन दिया था। अदालत ने मंगलवार को इस आवेदन को मंजूर कर लिया, जिसके बाद उन्हें इस केस में औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह मामला हजारीबाग जिले में जमीन की खरीद-बिक्री में अनियमितता और गड़बड़ी से जुड़ा है। ACB इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और पहले से ही कई अधिकारी और कर्मी इस केस में आरोपित किए जा चुके हैं। विनय चौबे इससे पहले भी भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद हैं। अब इस नए मामले में गिरफ्तारी के बाद उनके लिए कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
Also Read : दिल्ली ब्लास्ट अपडेट : 4 दिन पहले फरीदाबाद से खरीदी गई थी कार, डीलर हिरासत में
Also Read : अधिवक्ता गोपाल कृष्ण म’र्डर केस में दो आरोपी दोषी करार, 18 नवंबर को सजा का ऐलान

Also Read : सर्दियों में वॉटर हीटर इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी, छोटी लापरवाही बन सकती है जानलेवा

