New Delhi : राजधानी दिल्ली दहल उठी जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई घायल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, धमाका एक इको वैन में हुआ था जो मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी थी। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास खड़ी तीन अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और कुछ देर के लिए पूरा इलाका धुएं से भर गया।
पुलिस, एनआईए और बम निरोधक दस्ते की टीमें जांच में जुटीं
धमाके की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और बम निरोधक दस्ते (BDS) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। विशेषज्ञ फोरेंसिक साक्ष्य जुटाने में लगे हैं ताकि धमाके की प्रकृति का पता लगाया जा सके। शुरुआती आशंका है कि विस्फोट में आरडीएक्स या उच्च श्रेणी के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया हो सकता है।
इलाके को किया गया सील, फोरेंसिक जांच जारी
सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन और आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है और पुलिस ड्रोन से भी इलाके की निगरानी कर रही है। जांच एजेंसियां धमाके के हर एंगल से सुराग तलाश रही हैं, जिसमें आतंकी साजिश की संभावना को भी खारिज नहीं किया गया है।

दिल्ली में हाई अलर्ट, आसपास के राज्यों में सर्च ऑपरेशन
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही हरियाणा, यूपी और राजस्थान की सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि आज सुबह ही फरीदाबाद में बड़ी माता मंदिर इलाके से आरडीएक्स सहित कई विस्फोटक बरामद किए गए थे। वहीं, गुजरात से लेकर यूपी तक पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, कुछ संदिग्धों के दिल्ली में मौजूद नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। एनआईए ने फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है और कहा है कि जल्द ही धमाके की प्रकृति और मकसद का खुलासा किया जाएगा।
Also Read : लाल किला के बाहर कार में ब्लास्ट, तीन गाड़ियों खाक

