Jamshedpur : डीसी कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा उपचुनाव के दौरान क्षेत्र में ड्राई डे लागू करने का आदेश जारी किया है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस सीट पर मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा।
आदेश के तहत 9 नवंबर 2025 शाम 5 बजे से 11 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में शराब बेचने, बांटने और आपूर्ति करने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
निर्देश में साफ किया गया है कि इस अवधि में किसी भी होटल, दुकान, भोजनालय, सार्वजनिक या निजी स्थान पर शराब या किसी भी मादक पदार्थ का विक्रय, वितरण या उपलब्ध कराना दंडनीय अपराध होगा। उल्लंघन करने पर छह माह तक की सजा, दो हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

निर्वाचन आयोग ने यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : भागलपुर में पिता के समर्थन में रोड शो की एक्ट्रेस नेहा शर्मा

