Giridih : गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चण्डोली डैम स्थित रहटखर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक इलाके में साइबर ठगी की घटनाओं में शामिल हैं और लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस सूचना पर साइबर थाना प्रभारी रविंद्र भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से दो सगे भाई शंकर कुमार और धनुष्यधारी प्रसाद को गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक वोटर कार्ड बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
गिरिडीह पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी अज्ञात कॉल या लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
Also Read : जनशताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ते युवक की दर्दनाक मौ’त : प्लेटफॉर्म की दीवार तोड़कर निकाला गया श’व

