Johar Live Desk : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए Junio Payments Private Limited को डिजिटल वॉलेट सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद अब वे यूजर्स भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे जिनके पास बैंक खाता नहीं है।
भारत पहले ही दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट बाजारों में से एक बन चुका है। अब छोटी दुकानों से लेकर बड़े मॉल तक हर जगह ऑनलाइन भुगतान आम हो गया है। आरबीआई की इस नई पहल से डिजिटल समावेशन को और मजबूती मिलेगी।
जूनियो जल्द ही एक नया UPI-आधारित डिजिटल वॉलेट लॉन्च करेगा, जिससे बिना बैंक अकाउंट वाले लोग भी क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे।

बच्चों के लिए खास पहल
जूनियो ऐप की शुरुआत अंकित गेरा और शंकर नाथ ने बच्चों और युवाओं में वित्तीय समझ बढ़ाने के उद्देश्य से की थी। इस ऐप से माता-पिता अपने बच्चों को पैसे भेज सकते हैं, खर्च की सीमा तय कर सकते हैं और उनके हर ट्रांजेक्शन पर नजर रख सकते हैं।
ऐप में टास्क रिवॉर्ड्स, सेविंग गोल्स और स्पेंड ट्रैकिंग जैसे फीचर हैं, जो बच्चों को बचत और जिम्मेदारी से खर्च करना सिखाते हैं। अब तक 20 लाख से ज्यादा युवा इस ऐप का इस्तेमाल कर चुके हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम भारत में डिजिटल वित्तीय शिक्षा और कैशलेस अर्थव्यवस्था की दिशा में एक अहम बदलाव साबित हो सकता है।
Also Read : कश्मीर में राष्ट्रविरोधी सोशल मीडिया गतिविधियों पर छापेमारी, कई जगहों से गैजेट जब्त

