Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस से 78 कछुए बरामद किए हैं। इन कछुओं की अनुमानित कीमत 7 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।
गुप्त सूचना के बाद की गई थी कार्रवाई
RPF पोस्ट धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन के महिला कोच में बड़ी संख्या में कछुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई की और कछुओं को बरामद किया। RPF अधिकारियों ने बताया कि तस्करी रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है और रेलवे स्टेशनों पर निगरानी कड़ी की जा रही है। बरामद कछुओं को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनके स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है।
गहन जांच शुरू
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और तस्करों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत की गई है।

Also Read : महागामा में कुएं से महिला का श’व बरामद, पति से विवाद के बाद लापता हुई थी

