Hazaribagh : विनोबा भावे विश्वविद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी योगा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं। प्रीति योगा में अपना करियर बनाना चाहती हैं और इन दिनों इंटर कॉलेज योगासन प्रतियोगिता के चयन केंद्र में खूब अभ्यास कर रही हैं। आने वाले दिनों में बेंगलुरु और चेन्नई में इंटर विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पुरुष और महिला वर्ग की इंटर कॉलेज योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में हजारीबाग सहित कई कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। जिन प्रतिभागियों का चयन होगा, वे आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विश्वविद्यालय के सहायक योग शिक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि छात्रों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है।
छात्रा प्रीति कुमारी ने कहा कि योग को लेकर लोगों में कई तरह की गलतफहमियां हैं, जबकि योग न केवल हमें स्वस्थ रखता है बल्कि इसमें करियर की भी असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने गांव की पहली छात्रा हैं जो योग में उच्च शिक्षा ले रही हैं। उनका सपना है कि योग हर गांव तक पहुंचे ताकि लोग स्वस्थ रहें और युवा इस क्षेत्र में आगे बढ़ें।

वहीं योग छात्रा शीला सिंह ने कहा कि PM मोदी ने योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि योग को ओलंपिक खेलों में भी शामिल किया जाए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए छात्र जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कई छात्र ग्रामीण क्षेत्रों में योगा को फैलाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।
Also Read : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की कार पर फेंके चप्पल, लगे “मुर्दाबाद” के नारे
