Simdega : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिमडेगा के ऐतिहासिक रामरेखा धाम में आयोजित प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025 श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस महोत्सव में झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक शामिल हुए।
DC कंचन सिंह और SP क एम. अर्शी के नेतृत्व में प्रशासन ने शानदार व्यवस्था की। महोत्सव में आस्था, संस्कृति, प्रकृति और अनुशासन का सुंदर संगम देखने को मिला। लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

महोत्सव के मंच पर स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्ही कलाकार नैना कुमारी की प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया। DC कंचन सिंह ने प्रसन्न होकर नैना को गोद में उठाकर आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम की सफलता में उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने नोडल पदाधिकारी के रूप में अहम भूमिका निभाई। दुर्गम स्थल पर भी स्वच्छता, सुरक्षा, पार्किंग और जनसुविधाओं की बेहतरीन व्यवस्था प्रशासन की तत्परता को दर्शाती रही।
भक्ति और मनोरंजन से भरे इस महोत्सव में गायक जगदीश बड़ाईक, हास्य कलाकार रविन्द्र जोनी, लोक गायिका राधा श्रीवास्तव और भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को भक्ति रस में डुबो दिया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच पुलिस और दंडाधिकारियों ने शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखी। उपायुक्त और एसपी स्वयं पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे तथा किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की।

महोत्सव के समापन पर कलाकारों को जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा बनाए गए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिले के सभी पदाधिकारी और अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025 ने सिमडेगा की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया और आस्था, संस्कृति तथा प्रशासनिक कुशलता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

