Koderma : कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र में केटीपीएस (बांझेडीह पावर प्लांट) में हुए हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर प्रकाश यादव के परिजनों का गुस्सा आज उबाल पर गया। गुस्साए परिजनों और आसपास के लोगों ने केटीपीएस के गेट नंबर 01 को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि कंपनी की अनदेखी और लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।
प्रदर्शन के शामिल सीटू नेता विजय पासवान ने आरोप लगाया कि यह हादसा प्लांट और कोयला खाली करने वाले रेक पॉइंट पर सुरक्षा मानकों की कमी के कारण हुआ। प्रकाश यादव अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। वे अपन पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि डीवीसी मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा दे और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी प्रदान करे। इसके अलावा, उन्होंने प्लांट में 24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा और अस्पताल में सुधार की भी मांग की।
केटीपीएस के हेड ऑफ प्लांट सह मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर ने धरनास्थल पर पहुँचकर मृतक के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि डीवीसी के नियमों के अनुसार मुआवजा और मृतक के किसी एक आश्रित को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने एम्बुलेंस देर से पहुंचने के मामले में जानकारी की कमी को वजह बताया और कहा कि प्लांट के अंदर 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा है। अस्पताल में सुधार के लिए विभाग को लगातार पत्राचार किया जा रहा है।

घटना बुधवार सुबह हुई थी। कोयला लदी मालगाड़ी को खाली करने के दौरान प्रकाश यादव रेक पॉइंट पर हॉस पाइप खोलते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए और उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। एम्बुलेंस देर से पहुँचने के कारण उन्हें समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और बाद में उन्हें रांची रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुख्य अभियंता के आश्वासन के बावजूद, मृतक के परिजन और मजदूर नेता मुआवजा मिलने तक केटीपीएस गेट पर बने हुए हैं। मालूम हो कि बीते बुधवार को प्लांट में हादसा हो गया था, जिसमें मजदूर प्रकाश यादव की जान चली गयी थी।
Also Read : महंगे प्रोडक्ट्स के बदले अपनाएं घर के रखे ये पांच मसाले, दमकती त्वचा के साथ बाल भी होंगे मजबूत

