Seraikela Kharsawan : राजनगर थाना क्षेत्र के चाईबासा-हाता मार्ग पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। यहां एक बोलेरो कार और 12 चक्का ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए चाईबासा स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और सड़क जाम कर दिया। इस कारण चाईबासा-हाता मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। राजनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता कर रही है और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं और प्रशासन को सुरक्षा इंतजाम कड़े करने की जरूरत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

Also Read : बिहार चुनाव 2025 : सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान, कहां सबसे ज्यादा, कहां सबसे कम पड़े वोट… जानें

