Johar Live Desk : अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में हुए मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। पार्टी के उम्मीदवार भारतवंशी जोहरान ममदानी ने अपने प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू कुओमो को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ममदानी अब न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और भारतीय-अमेरिकी मेयर बनेंगे।
एंड्रयू कुओमो को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन मिला था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कुओमो पर पहले से यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, जिसके कारण उन्हें चार साल पहले गवर्नर पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं, निवर्तमान मेयर एरिक एडम्स इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे, क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।
कैसे मिली ममदानी को जीत
जोहरान ममदानी ने चुनाव प्रचार में शहर की बढ़ती जीवन-लागत और आवास संकट को बड़ा मुद्दा बनाया। उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रगतिशील नेताओं एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज और बर्नी सैंडर्स का भी समर्थन मिला। न्यूयॉर्क लंबे समय से डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माना जाता है, जिसका ममदानी को फायदा मिला।

कौन हैं जोहरान ममदानी
जोहरान ममदानी प्रसिद्ध भारतीय फिल्मकार मीरा नायर और यूगांडा के लेखक महमूद ममदानी के बेटे हैं। उनका जन्म कंपाला (यूगांडा) में हुआ था और सात साल की उम्र में वे न्यूयॉर्क आ गए। साल 2018 में उन्हें अमेरिकी नागरिकता मिली। राजनीति में आने से पहले वे काउंसलर के रूप में काम कर चुके हैं।

