Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो की नेता कल्पना सोरेन ने जनसभा की। गालूडीह के आंचलिक मैदान में आयोजित इस सभा में हजारों की संख्या में लोग जुटे। मंच पर झामुमो नेताओं ने एकता और विकास का संदेश दिया।
रामदास सोरेन के सपनों को पूरा करने की अपील
सभा के दौरान दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन की पत्नी ने मंच से जनता को संबोधित किया। बोलते हुए वे भावुक हो गईं और मतदाताओं से अपने पुत्र सोमेश सोरेन को आशीर्वाद देने की अपील की। इस पर कल्पना सोरेन ने कहा कि “11 नवंबर को जनता को रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को साकार करना होगा।” उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि विकास और स्वाभिमान की लड़ाई है।
महिलाओं और विकास योजनाओं का जिक्र
कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि “मंईयां सम्मान योजना” झामुमो सरकार की महिलाओं के प्रति संवेदनशील सोच का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि “विकास की इस राह को आगे बढ़ाने के लिए सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएं।”

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में आज झामुमो (गठबंधन) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन भैया के पक्ष में मतदान हेतु आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुई। इस सभा में शामिल होने के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद और जोहार।
घाटशिला का मान, सम्मान और स्वाभिमान है तीर-कमान। https://t.co/cF3E9aFIP6
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) November 4, 2025
युवा कलाकार ने भेंट की दिशोम गुरु की तस्वीर
कार्यक्रम के दौरान भिलाईपहाड़ी गांव के युवा कलाकार सूरज चालक ने कल्पना सोरेन को झामुमो संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हस्तनिर्मित तस्वीर भेंट की। सूरज चालक ने बताया कि उन्होंने यह चित्र दिशोम गुरु के निधन के बाद उनकी स्मृति में बनाया था। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक चित्र नहीं, बल्कि उस आत्मा को श्रद्धांजलि है जिसने झारखंड को उसकी पहचान और अधिकारों की लड़ाई सिखाई।”
कई नेता रहे मौजूद
सभा में राज्य के मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री सुदित्य सोनू, विधायक संजीव सरदार, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक रंजीत सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल जोश और उत्साह से भरा रहा। सभा के अंत में लोगों ने झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में नारे लगाए और भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव : आईजी ने सुरक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक, भयमुक्त माहौल में मतदान कराने का निर्देश

