Johar Live Desk : यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने 3 और 4 नवंबर को अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। रेलवे ने करनाल और गुड़गांव से बरौनी और भागलपुर के लिए चार अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों में सिर्फ जनरल कोच होंगे और यात्री टिकट स्टेशन काउंटर या UTS मोबाइल ऐप से ले सकेंगे।
सोमवार सुबह 10 बजे करनाल से पहली ट्रेन बरौनी के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन पानीपत, सोनीपत, दिल्ली जंक्शन, टुंडला, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और शाहपुर पटोरी होते हुए बरौनी पहुंचेगी।
इसके बाद सुबह 11 बजे करनाल से दूसरी ट्रेन भागलपुर के लिए निकली, जो पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, किउल, जमालपुर और सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुंचेगी।

गुड़गांव से दोपहर 3 बजे बरौनी के लिए एक और ट्रेन रवाना होगी, जो दिल्ली जंक्शन से होते हुए लगभग वही रूट तय करेगी। इसके अलावा शाम 4 बजे गुड़गांव से भागलपुर के लिए चौथी ट्रेन चलाई जाएगी, जो पटना और जमालपुर होकर भागलपुर पहुंचेगी।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से कटरा के लिए भी दो ट्रेनों की घोषणा की है। ये दोनों ट्रेनें 3 और 4 नवंबर को शाम 4:55 बजे चलेंगी और पानीपत, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट तथा जम्मू तवी के रास्ते कटरा पहुंचेंगी।
उत्तर रेलवे के अनुसार, त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ताकि लोगों को यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।

