Ranchi : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में बुधवार को पूर्व उत्पाद सचिव मनोज कुमार से पूछताछ की। उन्हें गुरुवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वर्तमान में मनोज कुमार समाज कल्याण विभाग के सचिव हैं।
पूछताछ में 38 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी मामले पर ध्यान दिया गया। ACB ने उनसे मैन पॉवर सप्लाई एजेंसी मेसर्स विजन हॉस्पिटैलिटी सर्विस एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्युरिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के बारे में जानकारी ली। इन कंपनियों पर आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बैंक गारंटी जारी की गई, जिससे विभाग को 38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
ACB का कहना है कि मनोज कुमार और एक अन्य अधिकारी की वजह से ही यह शराब घोटाला सामने आया। इसी मामले में ACB ने पूर्व उत्पाद सचिव आईएएस मुकेश कुमार को भी पूछताछ के लिए नोटिस दिया है।

Also Read : पेड़ की डाल गिरने से बाइक सवार की मौ’त, माता-पिता जख्मी

