Gaya : बिहार के गया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा टनकुप्पा प्रखंड के महाबिगहा गांव के पास हुआ। दोनों युवक अपने साढ़ू के घर छठ का प्रसाद देकर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान प्रभु मांझी और उसके एक साथी के रूप में हुई है। दोनों मोहनपुर के चिरोरी गांव के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा के बाद प्रभु मांझी अपने दोस्त के साथ बाइक से साढू के घर प्रसाद देने गया था। लौटते समय गया–रजौली मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से बचने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दोनों युवकों को सिर पर गंभीर चोट लगी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बताया गया कि बाइक प्रभु मांझी चला रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही टनकुप्पा थाना प्रभारी नीरज कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।

Also Read : छठ के बाद बिहार में सियासी संग्राम तेज, अमित शाह-राजनाथ सिंह की रैलियों से गरमाएगा माहौल

