पाकुड़ : छठ महापर्व को लेकर तैयारियों का निरीक्षण करने सांसद विजय हांसदा ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। उन्होंने कालीभसान, टीनबंगला, ठाकुरबाड़ी सहित कई तालाबों के घाटों का मुआयना किया और छठ पूजा सेवा समितियों के सदस्यों व प्रतिनिधियों से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली।
सांसद ने कहा कि छठ महापर्व श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। इसे शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्त (DC) और पुलिस अधीक्षक (SP) को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और शहर की स्वच्छता से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रशासन से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

सांसद हांसदा ने छठ पूजा सेवा समितियों के अध्यक्षों और सचिवों से अपील की कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत प्रशासन या उनके कार्यालय से संपर्क करें, ताकि समय पर समाधान किया जा सके।
Also Read : एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, दिसंबर वायदा 0.44% लुढ़का
Also Read : 400 करोड़ के जमीन फर्जीवाड़ा मामले में CID ने दाखिल की चार्जशीट
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, बेऊर जेल के 15 कुख्यात गैंगस्टर भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट

