Jamshedpur : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोद्रागोडा निवासी शंभु लोहार (58)की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया कि वे रोज की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकले थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुंदरनगर रेलवे फाटक पार करने के बाद पोल नंबर 253/87 के पास रेल पटरी पार करते समय अचानक आती ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना आज सुबह लगभग पांच बजे हुई।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने शंभु लोहार की पहचान कर उनके परिवार को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सुंदरनगर थाना की पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक की बहू लक्ष्मी लोहार ने बताया कि शंभु लोहार के चार बच्चे हैं। करीब एक वर्ष पहले तक वे सुंदरनगर-साकची रूट पर मिनी बस चालक के रूप में कार्यरत थे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था, ऐसे में उनकी अचानक मौत से परिवार गहरे शोक में डूब गया है।

स्थानीय लोग कहते हैं कि सुबह के समय रेलवे ट्रैक पार करते समय लोग अक्सर लापरवाही कर देते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर आवाजाही नियंत्रित करने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।