Gumla : गुमला जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आई महिलाओं से अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद DC प्रेरणा दीक्षित ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, दत्तरा गांव की अनीता कुजूर ने आरोप लगाया है कि उन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाने के बदले चालक और उपचालक ने 500 रुपए लिए। वहीं प्रसव के बाद अस्पताल की एक नर्स ने भी 500 रुपए वसूले। इसी तरह कुरूमगढ़ की आशा देवी ने बताया कि नर्सों ने “मिठाई खाने” के नाम पर 200 रुपए की मांग की।
जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने इन घटनाओं को शर्मनाक बताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी मिलते ही एसीएमओ सह चैनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. धनुराज सुब्रह्मरु ने जांच शुरू कर दी है।

DC प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने तथा नियमित निगरानी तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
Also Read : जादू-टोना के नाम पर तीन की ह’त्या, झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी दो साल की रिपोर्ट…
Also Read : राम चरण और उपासना कोनिडेला दूसरी बार बनेंगे माता-पिता, गोदभराई में सितारों का जमावड़ा