Ranchi : राजधानी रांची 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक 4th SAAF Senior Athletic Championships, 2025 की मेज़बानी करने जा रही है। यह आयोजन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में होगा। देश-विदेश से आने वाले खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है।
एथलीट व टेक्निकल स्टाफ के लिए विशेष प्रवेश मार्ग
एथलीट और टेक्निकल ऑफिसर के वाहन मोरहाबादी टी.ओ.पी. और बापू वाटिका के बीच बने ड्रॉपगेट से प्रवेश करेंगे।
वे गाँधी मूर्ति पार्क से पहले बाएँ मुड़कर मोरहाबादी मैदान पहुँचेंगे। यहाँ एथलीट गैदरिंग पवेलियन के सामने वाहन पार्क करने के बाद, गेट नंबर 24 से स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।
वीआईपी और वीवीआईपी वाहनों की अलग व्यवस्था
वीआईपी पासधारी वाहनों को गाँधी मूर्ति पार्क के बाद बाएँ मुड़कर पार्किंग की सुविधा दी जाएगी, और प्रवेश गेट नंबर 28 से होगा।
वहीं, वीवीआईपी अतिथियों के लिए गेट नंबर 01 तय किया गया है। उनके वाहनों की पार्किंग भी इसी गेट के सामने मोरहाबादी मैदान में होगी।

स्थानीय खिलाड़ियों के लिए बस और पैदल मार्ग
स्थानीय खिलाड़ियों की बसें उन्हें पुराने स्टेज के पास मोरहाबादी मैदान में उतारेंगी। इसके बाद बसें राँची कॉलेज फुटबॉल मैदान में पार्क की जाएंगी। खिलाड़ी पैदल चलते हुए वीआईपी पार्किंग एरिया से होते हुए गेट नंबर 29 से स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
मीडिया कर्मियों के लिए निर्धारित एंट्री और पार्किंग
मीडिया प्रतिनिधियों के वाहनों की पार्किंग होटल पार्क प्राइम के बगल और मान्या पैलेस के सामने तय की गई है। मीडिया पासधारी पत्रकार गेट नंबर 13 से होकर प्रवेश करेंगे और उन्हें विंग A, लोअर टीयर मीडिया सिटिंग एरिया में बैठने की अनुमति होगी।
दर्शकों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल
दर्शकों की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था इन स्थानों पर की गई है –
- मोरहाबादी मैदान (पुराने स्टेज के पास)
- ऑक्सीजन पार्क के सामने का मैदान
- टी.आर.आई. के सामने का मैदान
यहाँंवाहन पार्क कर दर्शक पैदल ब्लॉक F और G की दिशा में गेट नंबर 18, 19, 20 और 21 से या ब्लॉक A (वेंडर मार्केट की ओर) से गेट नंबर 10 और 12 से प्रवेश कर सकेंगे।
सड़क पर पैदल यात्रियों और वाहनों का अलग-अलग मार्ग
मोरहाबादी स्टेडियम के चारों ओर की सड़क को डिवाइडर से दो हिस्सों में बांटा गया है। स्टेडियम की तरफ वाली सड़क से केवल पैदल दर्शक जा सकेंगे, जबकि दूसरी ओर से वाहनों का दोतरफा आवागमन होगा। रांची जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों, पार्किंग स्थलों और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें, ताकि आयोजन के दौरान किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
Also Read : बेटी के घर जा रही अधेड़ महिला से दु’ष्कर्म, आरोपी को दबोचने में जुटी पुलिस