Ranchi : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार या अवैध वसूली जैसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें लोअर बाजार थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रक चालकों से वसूली करते हुए देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी पारस राणा ने तुरंत जांच का आदेश दिया। जांच में वीडियो को सही पाया गया और उसमें शामिल एक एएसआई, एक हवलदार और एक सिपाही की पहचान की गई। जांच रिपोर्ट में तीनों को दोषी ठहराया गया, जिसके बाद एसएसपी ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
एसएसपी राकेश रंजन ने कहा, “पुलिस की वर्दी जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए है, न कि अवैध कमाई के लिए। जो भी पुलिसकर्मी ऐसे कृत्यों में शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। विभाग की साख और जनता का विश्वास बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”

Also Read : डोरंडा में फा’यरिंग कर दहशत फैलाने वाले सात अपराधी गिरफ्तार, हथियार, बाइक और गोलियां जब्त