Ranchi : झारखंड CID की साइबर क्राइम थाना टीम ने ऑनलाइन निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। CID डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों (कांड संख्या 109/25 और 110/25) में जांच के दौरान मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। करीब 24 साल के इस शातिर साइबर अपराधी का नाम पवन गौड़ है। वह सिवनी जिले के काहारी मोहल्ला, गुरुनानक वॉर्ड, थाना कोतवाली का निवासी है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और WhatsApp चैट बरामद किए हैं, जिनसे ठगी के सबूत मिले हैं।
ऐसे हुई ठगी की शुरुआत
पहला मामला (कांड संख्या 109/25) एक नामी वित्तीय संस्था के नाम पर चल रहे फर्जी ट्रेडिंग ऐप “FYERS HNI” से जुड़ा है। पीड़ित को “FYERS SECURITIES PRIVATE LIMITED” नाम के एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे निवेश के नाम पर आकर्षक ऑफर दिए गए। बाद में उसे “FYERS” नाम का नकली ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। इसमें झूठा मुनाफा दिखाया गया ताकि विश्वास जमाया जा सके। ऐसे में पीड़ित ने धीरे-धीरे अलग-अलग बैंक खातों में करीब 3.75 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब वह रकम निकालने गया तो पाया कि ऐप और ग्रुप दोनों फर्जी थे।
दूसरा मामला (कांड संख्या 110/25) में इसी तरह की ठगी “NOMURA>F” नाम से चलाई जा रही Facebook एड के जरिए की गई। पीड़ित को WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया और “NOMURA” नामक फर्जी ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। इस ऐप में भी नकली मुनाफा दिखाकर विश्वास दिलाया गया, जिससे पीड़ित ने कई बार निवेश किया। इस मामले में कुल 4.61 करोड़ रुपये की ठगी की गई।

15 राज्यों से 51 शिकायतें दर्ज
जांच के दौरान साइबर पुलिस ने एक बैंक खाता (Central Bank of India A/C No. 5824260671) की पहचान की, जिसका उपयोग इन अपराधों में किया गया था। गृह मंत्रालय के National Cyber Crime Reporting Portal से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस खाते के खिलाफ देशभर के 15 राज्यों से कुल 51 शिकायतें दर्ज हैं। इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गोवा, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
साइबर पुलिस की चेतावनी
CID ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऐसे ऑनलाइन निवेश ऑफर से सावधान रहें…
- WhatsApp, Telegram या Google Ads के माध्यम से आने वाले Investment लिंक पर क्लिक न करें।
- किसी भी अनजान बैंक खाते या UPI ID में पैसे ट्रांसफर न करें।
- निवेश हमेशा सरकार द्वारा अधिकृत एप्लिकेशन या वेबसाइट पर ही करें।
- किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत Cyber Helpline 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट https://www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
Also Read : जमशेदपुर के डीसी लाउंज तोड़फोड़ मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल