Jamshedpur : दीपावली के मौके पर शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए जमशेदपुर जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष ट्रैफिक योजना बनाई है। यह योजना 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, धनतेरस (18 और 19 अक्टूबर) को दोपहर 3 बजे से रात 1 बजे तक बसों को छोड़कर सभी भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह, दीपावली के दिन 20 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से लेकर 21 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक भी बसों के अलावा किसी भारी वाहन को शहर में प्रवेश या संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह ट्रैफिक एडवाइजरी उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसएसपी पीयुष पांडेय और ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार के संयुक्त निर्देश पर शुक्रवार को जारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के दौरान बाजारों और मुख्य सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में भारी वाहनों का प्रवेश रोकना आवश्यक है ताकि यातायात सुचारु बना रहे।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि त्योहार के समय शहरवासी प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और सड़कों पर अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें, ताकि दीपावली का त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाया जा सके। साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमित मार्गों पर ही वाहन चलाएं, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा न करें और आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम या ट्रैफिक हेल्पलाइन से संपर्क करें।

Also Read : जमशेदपुर के डीसी लाउंज तोड़फोड़ मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल