Jamshedpur : झारखंड के घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव 2025 के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से सोमेश चंद्र सोरेन ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहे और उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को समर्थन दिया। इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने नेता का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “घाटशिला हमारा गौरव है। यहां के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को हम सबका समर्थन प्राप्त है। हमें विश्वास है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे।”

महागठबंधन का साझा उम्मीदवार
सोमेश चंद्र सोरेन को झारखंड के सत्ताधारी महागठबंधन (JMM, कांग्रेस, RJD आदि) की ओर से साझा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया है। उनका मुकाबला भाजपा समेत अन्य दलों के उम्मीदवारों से होने की संभावना है।
जुझारू युवा चेहरा
सोमेश सोरेन को एक जुझारू और सक्रिय युवा नेता माना जाता है, जो लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक कार्यों और पार्टी संगठन से जुड़े रहे हैं। झामुमो उन्हें एक स्थानीय और लोकप्रिय चेहरा मानकर चुनाव में उतार रही है।
Also Read : पतरातू पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-1 का ट्रायल सफल, राज्य को मिलेगा 85% बिजली