Ranchi : एनटीपीसी और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के संयुक्त उपक्रम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पतरातू में चल रही 3×800 मेगावाट की बिजली परियोजना के पहले यूनिट का 72 घंटे का ट्रायल ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
यह परियोजना राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इसका उद्घाटन 25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।
झारखंड को मिलेगा 85% बिजली
PVUNL के सीईओ ए.के. सहगल ने बताया कि यह परियोजना झारखंड को उसकी जरूरत की लगभग 85% बिजली देगी। उन्होंने कहा कि यह सफलता कर्मचारियों की मेहनत, राज्य सरकार और सभी सहयोगी संस्थानों के सहयोग से संभव हो सकी है।

पर्यावरण के अनुकूल तकनीक अपनाई
सीईओ ने बताया कि इस परियोजना में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ड्राई ऐश सिस्टम, एयर-कूल्ड कंडेंसर, और अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इससे न केवल कार्बन उत्सर्जन कम होगा बल्कि जल संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।
उद्योग और विकास को मिलेगा बढ़ावा
परियोजना के पूरी तरह शुरू हो जाने के बाद झारखंड में ऊर्जा की उपलब्धता और विश्वसनीयता में काफी बढ़ोतरी होगी। इससे राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
इस मौके पर परियोजना से जुड़े सीनियर अधिकारी जैसे अनुपम मुखर्जी, मनीष क्षेत्रपाल, विष्णु दत्ता दास, ओपी सोलंकी और संगीता दास मौजूद रहे।
Also Read : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की चौथी किस्त जारी, 10 हजार रुपये खाते में