Ranchi : इप्सोवा (IPSOWA) के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज से रांची में तीन दिवसीय दीवाली मेले की शुरुआत होने जा रही है। यह मेला न केवल एक पारंपरिक उत्सव है, बल्कि इसमें आधुनिकता, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक समावेश का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। आयोजन को खास बनाने के लिए इस बार कई नवाचारों और आकर्षक प्रस्तुतियों को शामिल किया गया है।
मेले का आरंभ सुबह 11:30 बजे आकाशदीप, कोशिश और क्षितिज स्कूल के विशेष बच्चों के लिए आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता और रोटरी मैजिक शो से होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे मेले का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन संयुक्त रूप से करेंगे। उद्घाटन समारोह पारंपरिक स्वागत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न होगा। इस मौके पर झारखंड के लोक कलाकारों के साथ-साथ सिक्किम और राजस्थान की लोक सांस्कृतिक झलकियां भी दर्शकों को आकर्षित करेंगी, जो तीनों दिनों तक विभिन्न समयों पर मंचित की जाएंगी।
शाम होते-होते मेले का रंग और भी चटकने लगेगा। संगीत विद्यालय के छात्र-छात्राएं एक से एक बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ संगीत प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जबकि शाम 6:45 बजे से रॉक बैंड प्रतियोगिता युवाओं को उत्साह और ऊर्जा से भर देगी। इस बीच, जियासोवा (JIASOWA), आईएमए (IMA), आईएफएस (IFS) के विशेष अतिथियों के साथ सेवानिवृत्त इप्सोवा सदस्यों का भी स्वागत किया जाएगा।

मेले में कला और तकनीक का अद्भुत मेल भी देखने को मिलेगा। लाइव पॉटरी मेकिंग, सोहराय पेंटिंग और पोर्ट्रेट मेकिंग जैसे कार्यक्रम शिल्प और परंपरा को जीवंत करेंगे। वहीं पुलिस विभाग के मॉडर्नाइजेशन स्टॉल्स में हथियार, गोला-बारूद और लैंड माइन वाहन की प्रदर्शनी बच्चों और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। परेड ग्राउंड में एयरो मॉडलिंग और आर्चरी जैसी गतिविधियां बच्चों को विज्ञान और खेल की दुनिया से जोड़ेंगी।
इप्सोवा का यह दीवाली मेला केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज, संस्कृति और विज्ञान का एक अनूठा उत्सव बनकर सामने आ रहा है, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यादगार अनुभव लेकर आएगा।