Bokaro : बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के सिमलटांड गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव बरामद हुआ है। शव केबिन के पास पोल संख्या 401/16 के करीब पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव की हालत को देखते हुए फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
शव की पहचान नहीं हो सकी
अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से केवल एक चप्पल बरामद हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक आसपास के इलाके का हो सकता है।

शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल चास भेजा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस और रेल पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने मृतक को पहचानने की पुष्टि नहीं की।
थानेदार का बयान
बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि, “शव की स्थिति देखकर प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की आशंका है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल जांच जारी है और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है।”