Palamu : झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के डंडार गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस झगड़े में झामुमो के पांकी प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा की टांगी से हमले में मौत हो गई। घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है और परिजन रो-रोकर तड़प रहे हैं।
सुबह खेत जोतते समय हुआ विवाद
मृतक मुन्ना सिन्हा की मां चिंतामणि देवी ने मीडिया को बताया कि सुबह बेटा अपने खेत को जोतने गया था। उसी दौरान उसका विवाद पड़ोसी अरुण ठाकुर और डोमन ठाकुर से हो गया। गुस्से में अरुण ठाकुर ने मुन्ना के सिर पर टांगी से वार कर दिया, जिससे वे बेतरह जख्मी हो गए।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ दिया दम
ग्रामीणों और परिजनों ने जख्मी मुन्ना को तुरंत मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू, नीरज सिंह और जवान विकास कुमार व महेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी अरुण ठाकुर की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।