Ranchi : राजधानी में अपराध पर नकेल कसने को लेकर रांची पुलिस की टीम लगातार अपराधियों को करारा जवाब दे रही है। इसी क्रम में सोमवार अहले सुबह रांची पुलिस की टीम से कुख्यात सुजीत सिन्हा गैंग की मुठभेड़ हुई है। इस कार्रवाई में आफताब नामक एक अपराधी को पैर में गोली लगी है। वहीं, बाकी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रांची पुलिस की यह कार्रवाई बालसिरिंग में हुई है। रांची के एसएसपी राकेश रंजन में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। उनके पास दो ऑप्शन है, या तो आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो पुलिस की गोली खाने को तैयार रहे।
सबसे पहले सोनू पकड़ा गया बाइक चेकिंग में
जानकारी के अनुसार देर रात एसएसपी को सूचना मिली कि सुजीत गैंग के सदस्य फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए है। फिर एसएसपी के आदेश पर टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस टीम चेकिंग लगाकर एक-एक गाड़ियों की तलाशी ली रही थी। इसी बीच में सामने से आ रही बाइक में एक युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू बताया और कहा कि बाकी सदस्य बालसिरिंग में शराब पार्टी कर रहे है। पुलिस गिरफ्तार मोनू को लेकर उक्त जगह पर पहुंची की पुलिस को देख अपराधी गोली चलाना शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए फायरिंग करना शुरू कर दी। ई दौरान आफताब नामक एक अपराधी को पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी अपराधियों को पकड़ लिया है।
मोनू राय के घर फायरिंग करने में यही अपराधी वीडियो में
बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व डोरंडा के व्यस्ततम इलाका में देर रात कुख्यात सुजीत सिन्हा गैंग के सदस्यों ने अपराधी मोनू राय के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इस प्रकरण में सुजीत सिन्हा की ओर से वीडियो वायरल कर सोशल मीडिया में शेयर किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने जांच की और डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

Also Raed : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA का सीट बंटवारा : भाजपा और जदयू को 101-101 सीटें
Also Raed : झारखंड में बदल रहा मौसम, सुबह-शाम बढ़ रही ठंडक