Giridih : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर गिरिडीह में तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी छठ पर्व पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसी को लेकर रविवार को नए परिसदन भवन में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रशासन और छठ पूजा समिति के साथ बैठक की।
बैठक में मंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि नहाय-खाय से पहले हर हाल में सभी छठ घाटों की मरम्मत और साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बिजली, पानी, सड़क और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।
मंत्री सोनू ने नगर निगम, बिजली विभाग, पीएचईडी और पुलिस प्रशासन को आपसी समन्वय के साथ टीम बनाकर काम करने को कहा। उन्होंने खासतौर पर ध्यान दिलाया कि

- घाटों पर साफ-सफाई नियमित रूप से हो
- सड़क की मरम्मत और गड्ढों को भरा जाए
- स्ट्रीट लाइट सही ढंग से जलती रहे
- नालियों की समय पर सफाई हो
सुरक्षा के मद्देनज़र घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि भीड़ और यातायात को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जा सके। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि तैयारियों की लगातार निगरानी करें और व्रतधारियों तथा स्थानीय लोगों से संवाद बनाए रखें।
बैठक में एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, बीडीओ गणेश रजक, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और छठ पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए।
गौरतलब है कि छठ पूजा के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचते हैं। इस बार प्रशासन और सरकार दोनों ही स्तर पर तैयारियों को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है, ताकि यह पर्व भक्ति और सुरक्षा के साथ सम्पन्न हो सके।
Also Read : गिरिडीह में पल्स पोलियो अभियान शुरू : 4.91 लाख बच्चों को दी जाएगी ‘दो बूंद जिंदगी की’