Ranchi : झारखंड बार काउंसिल की अहम बैठक आज रविवार दोपहर को काउंसिल कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में 15 जून को हुई आपात बैठक के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों पर भी चर्चा होगी।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य बार काउंसिलों को जनवरी 2026 तक चुनाव सम्पन्न कराने का आदेश दिया है। इसके तहत बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी राज्यों को चुनाव समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में प्रस्तावित सात सदस्यीय चुनाव समिति पर विचार किया जाएगा, जिसमें दो सदस्य राज्य से बाहर के अनुभवी अधिवक्ता होंगे। यह समिति मतदाता सूची तैयार करने, चुनाव प्रक्रिया संचालित करने, रिटर्निंग ऑफिसर और पर्यवेक्षक नियुक्त करने जैसे कार्य करेगी।

इसके अलावा बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के बजट को स्वीकृति देने, अधिवक्ताओं के सत्यापन फॉर्म जमा करने, सेवा में कार्यरत अधिवक्ताओं के प्रैक्टिस लाइसेंस सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
Also Read : झारखंड बार काउंसिल की बैठक आज, चुनाव और बजट पर होगी चर्चा