Pakur : पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम–रानीपुर मार्ग पर बिंदाडीह गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पत्थर चिप्स से भरा एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर पर पलट गया। घटना बीती देर रात की है। घर के अंदर सोए 55 वर्षीय सकल बेसरा मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह हाइवा के नीचे दबे सकल बेसरा को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सुबह होते ही ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए और शहरग्राम–रानीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवज़ा देने और हाइवा चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन ने पहुंचकर कराया जाम खत्म
घटना की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं हिरणपुर बीडीओ ने भी पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने उठाई ट्रकों पर नियंत्रण की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पत्थर चिप्स से लदे ओवरलोडेड हाइवा दिन-रात तेज रफ्तार से गुजरते हैं। इससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे वाहनों पर नियंत्रण लगाने और रात में परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है।

गांव में मातम का माहौल
घटना के बाद बिंदाडीह गांव में मातम छा गया है। मृतक सकल बेसरा अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता देने की अपील की है।
Also Read : धनतेरस से पहले रांची में सोना-चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, फिर भी खरीदारों की भीड़