Dhanbad : झरिया के चार नंबर टैक्सी स्टैंड के पास स्थित पुराने मां मंगल चंडी मंदिर में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। यह आग मंदिर के बगल में स्थित पूजा समिति के कार्यालय से शुरू हुई, जहाँ कपड़े और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी थी। आग वेंटिलेटर के रास्ते मंदिर परिसर तक फैल गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने धुआं देखकर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय निवासी और मंदिर समिति के सदस्य मिलकर आग बुझाने में सफल हो गए। पुजारी ने बताया कि इस वजह से बड़ी तबाही टल गई, लेकिन बजरंगबली और भगवान शिव के मंदिरों को काफी नुकसान हुआ है।
मंदिर के टाइल्स, बिजली की वायरिंग, पंखे, बल्ब और कुछ मूर्तियां भी आग से खराब हो गई हैं। मंदिर समिति का अनुमान है कि करीब दो से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही, मंदिर के पास स्थित दुर्गा भवन के कमरे में रखे डेकोरेटिव तिरपाल, बांस और कपड़े भी जलकर राख हो गए।

आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि पूजा समिति के कार्यालय में रखे कपड़े और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण यह आग लगी। प्रशासन ने सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और अग्नि सुरक्षा उपकरण लगवाने की चेतावनी दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।