Ranchi : खाद्य आपूर्ति विभाग की अहम समीक्षा बैठक आज शुक्रवार को आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी करेंगे। बैठक दोपहर 3:00 बजे झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन की कडरू स्थित बिल्डिंग में होगी।
इस बैठक में विभागीय सचिव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की जाएगी और योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही खाद्य आपूर्ति से संबंधित मौजूदा समस्याओं और उनके समाधान को लेकर भी विचार किया जाएगा।
उम्मीद की जा रही है कि बैठक में पीडीएस प्रणाली, राशन वितरण, भंडारण व्यवस्था और अनाज की आपूर्ति से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा होगी।

Also Read : बिरसा मुंडा जेल में जेलर समेत 8 के खिलाफ कार्रवाई, मामला मुलाकाती से पैसा लेने का