Ranchi : मोरहाबादी मैदान में आयोजित 5 दिवसीय झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) दिवाली मेला-2025 का आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री ने जेसोवा द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था शुरू से ही समाज सेवा के लिए समर्पित रही है। उन्होंने बताया कि इस मेले से होने वाली आमदनी का उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों के कल्याण में किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बेहतर सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया और एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया। उन्होंने जेसोवा की रजत जयंती पर संस्था को बधाई देते हुए कहा कि जेसोवा समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभा रही है।

मेले का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी उमंग और उत्साह के साथ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जेसोवा के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी मेहनत का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंच रहा है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार व अन्य अतिथियों ने मेले का भ्रमण भी किया। इस दौरान जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा, सचिव मनु झा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
Also Read : Gmail से Zoho Mail में डेटा ट्रांसफर करने का जानें आसान तरीका