Johar Live Desk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के Zoho Mail पर स्विच करने के बाद यह ईमेल प्लेटफॉर्म की ओर भी अधिक तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। Zoho Mail की एड-फ्री इनबॉक्स और मजबूत एन्क्रिप्शन सुविधाएं यूजर्स को आकर्षित कर रही हैं। अगर आप भी Gmail से Zoho Mail पर जाना चाहते हैं और अपने डेटा को ट्रांसफर करने की सोच रहे हैं, तो यह प्रक्रिया बेहद आसान है।
डेटा ट्रांसफर करने का तरीका :
- Zoho Mail पर अकाउंट बनाएं : Zoho Mail की वेबसाइट (https://www.zoho.com/mail/) पर जाएं। यहां आपको बिजनेस ईमेल और पर्सनल ईमेल के दो विकल्प मिलेंगे। अपनी जरूरत के अनुसार चुनें और साइन-अप करके नया अकाउंट बनाएं।
- Gmail में IMAP चालू करें : Gmail की सेटिंग्स में जाएं और ‘Forwarding and POP/IMAP’ ऑप्शन में IMAP Access को ऑन करें। इससे Zoho Mail आपके Gmail के ईमेल, कॉन्टैक्ट्स और फोल्डर्स को सुरक्षित रूप से एक्सेस कर सकेगा।
- Zoho Mail में डेटा इंपोर्ट करें : Zoho Mail में लॉग-इन करें, सेटिंग्स में जाएं और ‘Import/Export’ ऑप्शन चुनें। फिर ‘Migration Wizard’ पर क्लिक करें। यह टूल आपके Gmail डेटा को आसानी से Zoho Mail में ट्रांसफर कर देगा।
- Gmail से फॉरवर्डिंग सेट करें : इंपोर्ट पूरा होने के बाद Gmail की सेटिंग्स में वापस जाएं और ‘Forwarding’ में अपना Zoho Mail एड्रेस सेट करें।
कोई भी ईमेल नहीं होगा मिस
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद Gmail पर आने वाले सभी नए ईमेल सीधे Zoho Mail में चले जाएंगे। इससे आपका कोई भी मैसेज मिस नहीं होगा।
Zoho की बढ़ती लोकप्रियता
Zoho कंपनी का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arratai पहले ही चर्चा में था, और अब Zoho Mail की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। अमित शाह जैसे बड़े नेता के इस प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स का भरोसा और मजबूत हुआ है। Zoho Mail की एड-फ्री और सुरक्षित सर्विस इसे Gmail का मजबूत विकल्प बना रही है।

Also Read : दीपावली से पहले पेंशनधारियों को मिला तोहफा, रांची जिले में 2.39 लाख लाभुकों के खातों में भेजी गई राशि