Dhanbad : धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एफसीआई रेलवे यार्ड के पास अज्ञात हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक ट्रक ड्राइवर श्रवण यादव को गोली लग गई। उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, फायरिंग की घटना एफसीआई ट्रक चालकों की हड़ताल के दौरान हुई। चालक लंबे समय से माल ढुलाई का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर करीब 20-25 लोग पहुंचे और धमकाने लगे, फिर गोलियां चलाने लगे।
स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए तीन आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। भीड़ ने पकड़े गए आरोपियों की पिटाई भी की। घटना के बाद पुलिस ने एक पिस्तौल, दो मैगजीन और स्कॉर्पियो वाहन बरामद कर लिया है।

घटना में एफसीआई गोदाम के ठेकेदार संजय सिंह और कुणाल सिंह पर फायरिंग कराने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने पुष्टि की है कि गोलीबारी में शामिल एक व्यक्ति को पकड़ा गया है और घायल ड्राइवर का इलाज जारी है। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Also Read : Jio क्लाउड गेमिंग : अब बिना महंगे कंसोल के खेलें हाई-एंड गेम, जियोगेम्स ऐप लाएगा क्रांति