Johar Live Desk : Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में क्रांति लाने वाला ऐलान किया है। अब हाई-एंड गेम जैसे टेक्कन 7 और एलडन रिंग खेलने के लिए महंगे गैजेट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। जियो की क्लाउड गेमिंग तकनीक के जरिए यूजर्स केवल अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और जियोगेम्स ऐप के साथ गेमिंग का मजा ले सकते हैं।
कैसे काम करेगी जियो क्लाउड गेमिंग?
जियोगेम्स ऐप के जरिए लैपटॉप, पीसी, स्मार्टफोन, जियो सेट-टॉप बॉक्स या वेब ब्राउजर पर बिना डाउनलोड किए हाई-एंड गेम खेले जा सकते हैं। बस गेम चुनें और खेलना शुरू करें। किसी भी ब्लूटूथ रिमोट से जियोगेम्स को गेमिंग कंसोल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह तकनीक महंगे गेमिंग कंसोल की जरूरत को खत्म कर देगी।
सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान
गेमर्स के लिए जियोगेम्स ऐप का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन केवल 298 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 500 से ज्यादा ऑनलाइन गेम खेले जा सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स ‘स्टीम’ से अपने पसंदीदा गेम खरीदकर उन्हें जियो क्लाउड गेमिंग में जोड़ सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए 48 रुपये का प्रो-पास सब्सक्रिप्शन भी है, जो 3 दिन तक वैलिड रहेगा।

ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा
Jio की इस क्लाउड गेमिंग तकनीक से देश में ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। रिलायंस Jio ने इस तकनीक को दिल्ली के यशोभूमि में चल रही इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रदर्शित किया, जिसे देखकर गेमिंग प्रेमी उत्साहित हैं।
गेमिंग की नई शुरुआत
Jio की इस पहल से भारत में गेमिंग को नया आयाम मिलेगा। अब हर कोई कम खर्च में हाई-क्वालिटी गेमिंग का अनुभव ले सकेगा। यह तकनीक न सिर्फ गेमर्स के लिए बल्कि ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए भी गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
Also Read : बिहार में पारदर्शी चुनाव के लिए ECI ने तैनात किए 8.5 लाख कर्मचारी, अधिसूचना जारी