Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग) को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होनी थी।
आयोग ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा को टालने की जानकारी दी है। JSSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
परीक्षा रद्द होने की खबर ऐसे समय आई जब कई उम्मीदवार पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे, और कुछ दूर-दराज से आकर होटलों और हॉस्टलों में ठहरे हुए थे। अचानक मिली इस सूचना से अभ्यर्थियों में नाराजगी और मायूसी देखने को मिली।

Also Read :बिहार विस चुनाव 2025 : NDA में सीट बंटवारे पर खींचतान, नीतीश की बैठक में होगा मंथन