New Delhi : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए अपने घर पर एक डिनर पार्टी रखने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पार्टी 8 अक्टूबर (बुधवार) को आयोजित की जाएगी।
गंभीर इस डिनर को अपने दिल्ली स्थित घर के गार्डन एरिया में खुले आसमान के नीचे होस्ट करना चाहते हैं। लेकिन अगर मौसम खराब हुआ और बारिश हुई, तो पार्टी घर के अंदर की जाएगी।

गौरतलब है कि गौतम गंभीर जुलाई 2024 में भारतीय टीम के कोच बने हैं। दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले गंभीर राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं और बीजेपी से सांसद रह चुके हैं। अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है — 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी20 में 932 रन बनाए हैं।
Also Read : जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के किराए में हुई कटौती, उड़ानों के समय में बदलाव…