Ranchi : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) हटिया पोस्ट ने “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत एक 10 वर्षीय बच्चे को सुरक्षित बचाया है, जो ट्रेन में अकेला यात्रा कर रहा था। 7 अक्टूबर को रांची सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 02832 के एक सामान्य कोच में एक नाबालिग बच्चा अकेला सफर कर रहा है। ट्रेन के हटिया स्टेशन पहुंचने पर उपनिरीक्षक रीता कुमारी, महिला आरक्षक एस.पी. खाल्को और कांस्टेबल संजीत कुमार ने तत्परता दिखाते हुए कोच की तलाशी ली।
जांच के दौरान एक 10 वर्षीय बालक अकेला पाया गया, जिसने अपना नाम मोहम्मद अलीशान, पिता का नाम मोहम्मद अरशद और माता का नाम जूली परवीन बताया। वह बरहीबिघा, थाना हंटरगंज, जिला चतरा (झारखंड) का निवासी है। पूछताछ में वह अपने परिवार से संपर्क की कोई जानकारी नहीं दे सका।
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरपीएफ हटिया पोस्ट द्वारा बच्चे को चाइल्डलाइन हटिया के सुपरवाइजर श्री खुदीराम महतो को सौंप दिया गया, ताकि आगे की विधिक कार्रवाई की जा सके। इस पूरे अभियान को कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। आरपीएफ की सतर्कता और संवेदनशीलता की इस कार्यवाही की सराहना की जा रही है।

Also Read : सारंडा अभयारण्य पर सुप्रीम कोर्ट में 8 अक्टूबर को सुनवाई, राज्य सरकार दबाव में