Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभाला है, वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा में जुटे हैं, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष लगातार उन्हें निशाना बना रहा है।
डॉ. अंसारी ने लिखा, “मेरी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा रही है बिना किसी भेदभाव के। मैं हर धर्म, हर वर्ग और हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करता हूं। लेकिन दुख इस बात का है कि बीजेपी बार-बार मुझे व्यक्तिगत तौर पर निशाना बना रही है, वो भी बिना किसी ठोस कारण के।”
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सिर्फ उनके मुस्लिम होने की वजह से उन्हें गालियां दी जा रही हैं? उन्होंने यह भी कहा कि धर्म के आधार पर की जा रही राजनीति को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

“मेरे लिए राजनीति सिर्फ सेवा का माध्यम है। मैं काम में विश्वास रखता हूं, और अपने कार्य से ही जवाब दूंगा। मैं तकरार नहीं चाहता, लेकिन अगर मेरी नीयत और पहचान पर सवाल उठेंगे, तो मैं चुप नहीं बैठूंगा।”
अंत में, उन्होंने लिखा कि वे नफरत की राजनीति का जवाब अपने समर्पण और जनसेवा से देते रहेंगे। डॉ. अंसारी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रही है।
“जब से मैंने स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाली है, मैंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहा हूं। मेरी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा रही है – बिना किसी भेदभाव के। मैं हर वर्ग, हर धर्म, हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करता हूं।
लेकिन दुख की बात है कि भारतीय जनता… pic.twitter.com/sRLHGrWmmd
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) October 7, 2025
Also Read : CJI पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर बोले, “पछतावा नहीं, भगवान ने मुझसे करवाया”