Ranchi : रांची के रेल मंडल में सफाई को लेकर एक खास पहल शुरू की गई है। रेलवे प्रशासन की कोशिश है कि मंडल के सभी प्रमुख स्टेशन ‘जीरो वेस्ट स्टेशन’ के रूप में विकसित किए जाएं। इसके लिए 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालयों की गहन सफाई की जा रही है। साथ ही कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक इस मुहिम में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं।
यात्रियों को किया जा रहा जागरूक
स्टेशन पर सफाई के साथ-साथ यात्रियों को प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने और कचरा सही जगह फेंकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीनों का उपयोग बढ़ाने पर भी ज़ोर है, ताकि कचरा नालियों या जल स्रोतों को नुकसान न पहुंचाए।

कचरा प्रबंधन और रिसाइक्लिंग पर फोकस
स्टेशन को जीरो वेस्ट बनाने के लिए कचरे की छंटाई (सेग्रेगेशन), डस्टबिन का सही इस्तेमाल और रीसाइक्लिंग जैसी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दुकानदारों और खाने-पीने की स्टॉल चलाने वालों को भी प्लास्टिक मुक्त व्यवस्था अपनाने को कहा गया है।
सौर ऊर्जा का होगा बेहतर इस्तेमाल
साफ-सफाई के साथ-साथ स्टेशनों पर लगे सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों की स्थिति भी जांची जा रही है और उन्हें बेहतर ढंग से उपयोग में लाने की तैयारी की जा रही है।