Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और रांची विधायक सीपी सिंह को एक भावुक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सीपी सिंह के प्रति अपने सम्मान और स्नेह को व्यक्त करते हुए भाजपा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
डॉ. अंसारी ने लिखा कि वो सीपी सिंह को वर्षों से जानते हैं और उन्हें हमेशा पिता तुल्य मार्गदर्शक माना है। उन्होंने यह भी कहा कि सीपी सिंह ने उनके राजनीतिक जीवन में हमेशा सहयोग और दिशा दी है।
लेकिन पत्र में डॉ. अंसारी ने दुख जताया कि भाजपा जैसे बड़े दल में भी आज सीपी सिंह को वह सम्मान नहीं मिल रहा, जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, “आपको नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए था लेकिन नहीं बनाया। आपको प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहिए था लेकिन वह मौका भी नहीं मिला।”

डॉ. अंसारी ने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ विचारधारा का फर्क या जाति विशेष में होना ही कारण बन गया कि एक वरिष्ठ नेता की लगातार उपेक्षा की जा रही है? उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अब स्वर्ण समाज को हाशिए पर डाल रही है।
अपने पत्र के अंत में डॉ. अंसारी ने लिखा, “हमारी विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन रिश्ता तो वही है – बेटे का। एक बेटा चुप नहीं रह सकता जब उसके पिता समान नेता का अपमान हो रहा हो।”
उन्होंने सीपी सिंह से कहा कि अगर किसी दल में सम्मान नहीं मिल रहा, तो वहां रुकने का कोई अर्थ नहीं। यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि राजनीति का भी अपमान है।
आदरणीय रांची विधायक श्री C.P. सिंह जी के नाम कुछ भावनात्मक पत्र….
सीपी बाबू,
मैं आपको वर्षों से जानता हूँ – पार्टी कोई भी रही हो, मैंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है और आपने भी मुझे अपने बेटे जैसा स्नेह और मार्गदर्शन दिया है।
राजनीति के सफर में आपने मुझे न सिर्फ़ रास्ता दिखाया,… pic.twitter.com/QXTO8rJvUn— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) October 4, 2025