Jamshedpur: साकची के संजय मार्केट में शुक्रवार को अफरातफरी मच गई, जब 100 से अधिक युवकों ने अचानक दुकानदारों पर हमला कर दिया। इस हमले में मोबाइल दुकान के संचालक नितिन श्रीवास और कपड़ा दुकान के संचालक अमृत तथा उनके पिता घायल हो गए। नितिन के पिता राजू श्रीवास को भी मामूली चोटें आईं।
नितिन ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी कुछ युवक आए और गाली-गलौज करने लगे। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में युवक जमा हो गए और हमला कर दिया। हमलावरों के पास पिस्तौल और धारदार हथियार थे। हमले के दौरान नितिन के पिता से 22,000 रुपये भी लूट लिए गए। इस घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई और दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भागने लगे।
अधिकांश हमलावर मौके से फरार हो गए, लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने तीन युवकों को पकड़कर साकची पुलिस के हवाले कर दिया। नितिन ने बताया कि यह हमला राज सिंह के स्टाफ के साथ दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद का नतीजा था, जो पहले दिन हल हो गया था।

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। व्यापारी वर्ग ने सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।