Jamtara : बीते आठ सितम्बर को बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह के सुनसान घर में सेंड मेरी कर करीब 10 लाख रुपए मूल्य के गाना चुराने वाले साथी चोरों के गिरोह का जामताड़ा पुलिस ने खुलासा किया है शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि मुकेश कुमार सिंह के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ कि उनके घर के सभी सदस्य माता वैष्णो देवी पुजा करने गये थे, इसी बीच उनके घर में चोरी की घटना हो गई। आवेदनकर्ता द्वारा बताया गया कि उनके घर से केवल सोने एवं चांदी के (लगभग 10 लाख) आभूषण की चोरी हुई है। इस काण्ड की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्दभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नाला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा उक्त कांड के अनुसंधान के कम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास चोरी में प्रयुक्त हथियार तथा चोरी की गहना (सोना / चाँदी) बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में पिन्टु कुमार सिंह, विवके उर्फ पवर कर, सचिन सिंह तीनों ग्राम-श्रीपुर, थाना-बिन्दापाथर, जिला-जामताड़ा का रहने वाला है। इस कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त नितिन कुमार उर्फ छोटु जो कि ग्राम-श्रीपुर, थाना-बिन्दापाथर, जिला-जामताड़ा का निवासी है वह फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा जप्त सामानों में लोहा का सब्बल करीब 2.5 फीट लम्बा 01 पीस, स्कुप ड्राइव 01 पीस, पिलास 01 पीस, लोहे का रड से बना छेनी नुमा 01 पीस, घटना प्रयुक्त तीन मोटर साईकिल, 3 माबाईल फोन, नगद 5200 रुपया, नाक का नोजपीन-05 पीस, जेवर का गलाया हुआ सोना 20 ग्राम, चांदी का सिक्का 21 पीस, पायल 110 पीस, बाला-04 पीस, बिछिया 56 पीस, कमर खोसनी- 02 पीस, चांदी का चेन-06 पीस, सुपाडी-03 पीस, चांदी का चंद्रमा-03 पीस, ब्रासलेट-01 पीस, मोती का मूंगा चांदी का-01 पीस, ताबीज-02 पीस शामिल है।छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला मनोज कुमार महतो पु०नि० राजीव कुमार सिंह, विकास कुमार यादव थाना प्रभारी बिन्दापाथर, स०अ०नि० राकेश रंजन, हवलदार रंजीत प्रसाद साह, आरक्षी संतोष कुमार सिंह, शब्बीर सिद्दिकी आदि शामिल थे।