Lohardaga : लोहरदगा जिले में कुड़मी-कुर्मी (महतो) समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल किए जाने के विरोध में आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। इस मुद्दे को लेकर जिले में विरोध प्रदर्शन की तैयारियां तेज हो गई हैं।
इसी सिलसिले में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने एक अहम बैठक की, जिसमें 6 अक्टूबर को आक्रोश मार्च निकालने और उपायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया।
बैठक में शामिल आदिवासी नेताओं ने साफ कहा कि वे किसी भी हाल में कुड़मी-कुर्मी समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल नहीं होने देंगे। उनका कहना है कि यह आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों पर सीधा हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस विरोध प्रदर्शन में जिले भर से हजारों की संख्या में आदिवासी लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने सभी समुदायजनों से बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी एकता और अस्मिता का परिचय देने की अपील की है।
Also Read : रांची में दक्षिण एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : बिरसा मुंडा स्टेडियम बनेगा मेजबान
Also Read : तेजस्वी यादव का देसी अंदाज वायरल, ग्रामीण रसोई में खाई मडुआ की रोटी
Also Read : Snapchat यूज़र्स के लिए बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगी अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज