Jamshedpur : दुर्गा पूजा के समापन अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम जारी है। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग गुरुवार को घाटशिला स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों को निर्देश दिया कि भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने घाट के चारों ओर लगाए गए सुरक्षा घेराबंदी, यातायात मार्ग और भीड़ नियंत्रण के इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। नदी किनारे बैरिकेडिंग की गई थी ताकि विसर्जन के दौरान किसी तरह की अफरातफरी या दुर्घटना की स्थिति न बने। वहीं प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी थी।

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि अब तक शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में विसर्जन संपन्न हो रहा है। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और अनुशासन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है, जो प्रशासन और पुलिस की सतर्कता का परिणाम है।
वहीं स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन और पुलिस की व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इस बार घाट पर पहले की तुलना में अधिक बेहतर इंतजाम किए गए हैं।
Also Read : लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित…