Ranchi : ED यानी प्रवर्तन निदेशालय कोलकाता और हावड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.41 करोड़ रुपये की 10 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है। ये सभी संपत्तियां कारोबारी अमित गुप्ता की हैं, जो बड़े पैमाने पर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) धोखाधड़ी सिंडिकेट के मास्टरमाइंड में से एक माना जाता है। ED के अनुसार, अमित गुप्ता और उसके सहयोगियों के खिलाफ यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय अधिनियम, पीएमएलए 2002 के तहत की गई है। इस मामले में कुल कुर्क की गई राशि लगभग 20.70 करोड़ रुपये है।
ED, Ranchi has provisionally attached 10 immovable properties valued at Rs. 15.41 Crore in Kolkata and Howrah on 29/09/2025 belongs to Amit Gupta, one of the masterminds of a large-scale GST Input Tax Credit (ITC) fraud syndicate, and his associates under PMLA, 2002. Total…
— ED (@dir_ed) September 30, 2025
सूत्रों के मुताबिक, अमित गुप्ता की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ जांच कई महीनों से चल रही थी। यह सिंडिकेट फर्जी आईटीसी क्लेम करके सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने में शामिल था। कुर्क की गई संपत्तियों में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं। ईडी ने बताया कि जांच अभी जारी है और आरोपी के अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में संपत्तियों की कुर्की का उद्देश्य अपराध से अर्जित धन को सुरक्षित करना और धोखाधड़ी रोकना है।
Also Read : वरिष्ठ IAS अविनाश कुमार बने झारखंड के नये मुख्य सचिव, अधिसूचना जारी
