Gumla : शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर चैनपुर स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर 1:51 बजे ‘सिद्ध बलि’ की रस्म के साथ पूजा कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद मंदिर में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती गई।
भक्तों, खासकर महिलाओं और युवतियों ने भक्ति भाव से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मंदिर परिसर में 108 दीपों से मां की भव्य महाआरती की गई। मंत्रोच्चार और जयकारों के बीच जब आरती शुरू हुई तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। दीपों की रौशनी में मंदिर परिसर एक अलौकिक रूप में नजर आया।
आरती का आयोजन मंदिर के पुरोहित अविनश पाठक और ग्राम बैगा रवि बैगा द्वारा पारंपरिक विधि से किया गया। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी आरती में हिस्सा लिया और मां से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

भक्तों की सुविधा के लिए आयोजन समिति ने पानी और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे। वहीं, चैनपुर के अलावा काटकही और कुरूमगढ़ में भी नवमी की पूजा धूमधाम से मनाई गई। मां दुर्गा की महाआरती और भक्तों की आस्था ने पूरे इलाके को भक्ति की भावना से भर दिया।
Also Read : न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय पहुंचे पलामू, दुर्गा बाड़ी पहुंचकर सपरिवार की मां दुर्गा की पूजा