Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में चक्रधरपुर और आगरा डिवीजन में चल रहे विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं। टाटानगर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनल किया गया है।
रेलवे प्रशासन ने 29 सितंबर को 68043/68044 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू, 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू और 68137/68138 टाटानगर-चांडिल बाजार-टाटानगर मेमू ट्रेनें रद्द कर दी हैं। साथ ही, 29 सितंबर और 5 अक्टूबर को चलने वाली 68046/68045 आसनसोल-आगरा-आसनसोल मेमू भी रद्द रहेगी।
टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601) को 4 अक्टूबर को चांडिल-पुरुलिया-कुसुंडा-मुरी के बजाय चांडिल-गोविंदपुर-मुरी मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस (8019/18020) को 29 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को बोकारो स्टील सिटी से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

इसके अलावा, 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू को 4 अक्टूबर को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। बर्धमान-हटिया-बर्धमान एक्सप्रेस (13503/13504) को 3 और 5 अक्टूबर को गोमो से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
रेलवे ने बताया कि 5 अक्टूबर को चलने वाली 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस 90 मिनट देरी से चलेगी और 4 अक्टूबर को हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) हटिया से 2 घंटे विलंब से चलेगी।
Also Read : एशिया कप जीत : सूर्यकुमार यादव ने PM मोदी के बयान को सराहा, ट्रॉफी विवाद पर भी बोले
Also Read : पूर्व मध्य रेलवे में निकली 1100 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं और ITI पास कर सकते हैं आवेदन
Also Read : पशु तस्करी के खिलाफ गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 गोवंशीय मवेशी का किया रेस्क्यू
Also Read : जे.पी. नड्डा ने करूर हादसे पर जताया शोक, भेजा NDA प्रतिनिधिमंडल